
कल उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने 12वें मुख्यमंत्री (Chief Minister) के रूप में शपथ ग्रहण की। धामी का शपथ ग्रहण समारोह राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में हुआ। उन्हें राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने सीएम पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इस पल के साक्षी बने। धामी के शपथ ग्रहण में पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, योगी आदित्यनाथ और प्रमोद सावंत सहित अन्य भाजपा नेताओं ने भी भाग लिया। धामी लगातार दूसरी बार उत्तरी राज्य की बागडोर संभाली।