सिकंदराबाद के भोईगुड़ा में एक लकड़ी के गोदाम लगी आग, 11 की मौत

तेलंगाना (Telangana) के सिकंदराबाद (Secunderabad) के भोईगुड़ा (bhoiguda) में एक लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लग गई। इस हादसे में कम से कम 11 की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, आग तड़के करीब तीन बजे लगी। गांधी नगर एसएचओ मोहन राव ने जानकारी देते हुए कहा, ”जिस समय गोदाम में आग लगी, उसमें 12 लोग मौजूद थे, जिसमें से एक व्यक्ति बच गया। आग बुझाने के लिए डीआरएफ मौके पर पहुंची। मामले की जांच कर रहे हैं।” आशंका जताई जा रही है कि घटना के पीछे शार्ट सर्किट हो सकता है। पुलिस और दमकल अधिकारियों ने कहा कि मृतक, बिहार के सभी प्रवासी श्रमिक इमारत की पहली मंजिल पर पाए गए। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि ग्यारह लोग जलकर राख हो गए, आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।