महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर

एक बार फिर बढ़ती महंगाई (rising inflation) के बीच आम आदमी की जेब को तगड़ा झटका लगा है। आज से घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में ₹50 का इजाफा हुआ है। यह पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को देखते हुए कीमत नहीं बढ़ाया गया था। लेकिन चुनाव खत्म होते ही बिना-सब्सिडी (non-subsidized) वाला सिलेंडर महंगा हो गया।

आज से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत लखनऊ में ₹938 से बढ़कर ₹987.50 हो गई है। इसी तरह राजधानी दिल्ली की बात करें तो ₹949.5 हो गई है। पहले यह ₹899.50 थी। कोलकाता की बात करें तो ₹926 थी अब ₹976 हो गई है। पटना में यह ₹998 से बढ़कर ₹1039.5 हो गई है। आखिरी बार 6 अक्टूबर को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि हुई थी।