
एक बार फिर बढ़ती महंगाई (rising inflation) के बीच आम आदमी की जेब को तगड़ा झटका लगा है। आज से घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में ₹50 का इजाफा हुआ है। यह पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को देखते हुए कीमत नहीं बढ़ाया गया था। लेकिन चुनाव खत्म होते ही बिना-सब्सिडी (non-subsidized) वाला सिलेंडर महंगा हो गया।
आज से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत लखनऊ में ₹938 से बढ़कर ₹987.50 हो गई है। इसी तरह राजधानी दिल्ली की बात करें तो ₹949.5 हो गई है। पहले यह ₹899.50 थी। कोलकाता की बात करें तो ₹926 थी अब ₹976 हो गई है। पटना में यह ₹998 से बढ़कर ₹1039.5 हो गई है। आखिरी बार 6 अक्टूबर को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि हुई थी।