राजधानी दिल्ली में भीषण सड़क हादसा

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा (painful road accident) हो गया। इस हादसे में एक नाबालिग सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि कुछ लोग गंभीर रूप से घायल है। हादसा इतना जबरदस्त था कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के मुताबिक, बाबा बंदा सिंह बहादुर फ्लाईओवर में हुई सड़क दुर्घटना के बाद आरोपी कार चालक तुरंत फरार हो गया। ऑटो में सवार कुल 3-4 लोग घायल हो गए, एक महिला और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए थे और अस्पताल ले जाने पर दोनो ने दम तोड़ दिया। आरोपित वाहन चालक मौके से फरार हो गया। कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और पते को सत्यापित करने के लिए एक टीम भेजी गई है। कानून के तहत आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।