
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के सदर बाजार इलाके (Sadar Bazar area) में दिल दहलाने (heart wrenching) वाले मामला सामने आया है। सदर बाजार इलाके चोरी के इरादे से घुसे एक बदमाश ने युवक की हत्या कर दी। मृतक की शिनाख्त रोहान (Rohan) के रूप में हुई। आरोपित ने पहले गमछे से रोहान का गला घोंटा, इसके बाद उस पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी। आपको बता दें कि, आरोपित बाद में उसके 10 हजार से अधिक कैश लूटकर फरार हो गया। सदर बाजार थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। पुलिस ने करीब 26 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की। इसके बाद आरोपित की पहचान कर उसे 24 घंटे के भीतर दबोच लिया। पकड़े गए आरोपित की पहचान नूर मोहम्मद खान उर्फ लालू (22) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू, वारदात के समय पहने हुए कपड़े और लूटे गए 8,260 रुपये बरामद कर लिये हैं। आरोपित से पूछताछ कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।