अमेरिका ने दिया भारत का साथ

हाल ही में भारत की तरफ से गलती से फायर हुई मिसाइल (missile) पाकिस्तान (Pakistan) में गिर गई थी। जिसके चलते पाकिस्तान में हंगामा जारी है। वहीं अब इस पर अन्य देशों के भी बयान सामने आने लगे हैं। इस मामले में अमेरिका भारत के साथ खड़ा दिख रहा है। अमेरिका ने कहा है कि इस बात का कोई संकेत नहीं है कि हाल ही में भारत की ओर से पाकिस्तान में जान बूझकर मिसाइल से गोलीबारी की गई थी। विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने सोमवार को एक सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा कि हमारे पास इसका कोई संकेत नहीं है क्योंकि आपने हमारे भारतीय भागीदारों से भी सुना है कि यह घटना महज एक दुर्घटना के अलावा कुछ भी नहीं थी। प्राइस ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हम आपको किसी भी अनुवर्ती कार्रवाई के लिए भारतीय रक्षा मंत्रालय के पास भेजते हैं।