
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के कश्मीरी गेट इलाके (Kashmere Gate locality) में सोमवार को एक निर्मांणाधीन इमारत गिर गई। इस हादसे में तीन श्रमिक घायल हो गये। यह जानकारी पुलिस ने दी है। उसके अनुसार पांच अन्य मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया गया। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने इस घटना को भाजपा (BJP) शासित नगर निगमों में ‘भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा उदाहरण’ करार दिया। अग्निशमन विभाग ने बताया कि उसे शाम को पांच बजकर 24 मिनट पर इस घटना की सूचना मिली, जिसके बाद तीन दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गई।