
बिहार (Bihar) के गोपालगंज जिले (Gopalganj District) में रविवार शाम को जहरीली शराब (liqueur) पीने से 4 लोगों की मौत हो गई। आपको बता दें कि बीते 7 दिनों में राज्य के 4 जिलों में जहरीली शराब का सेवन से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद नीतीश सरकार (Nitish Sarkar) की शराबबंदी पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।
जिनकी मौत हुई उनमें से 3 लोग कुचाईकोट थाने (Kuchaikote Police Station) के शिवराजपुर गांव और एक पेंडुला रामसेन गांव के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान गांव शिवराजपुर के हीरालाल शाह, साहेब लाल यादव और हरेंद्र यादव और गांव पेंडुला रामसेन के ओम प्रकाश भगत के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।