देश में 16 मार्च से बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

देश में कोरोना (corona) के मामलों में गिलावट जारी है। इस बीच खबर आ रही है कि अब 12 से 14 वर्ष के बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) लगने का रास्ता साफ हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Health Minister Mansukh Mandaviya) ने बताया कि बुधवार, 16 मार्च से 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को भी कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। इसी वर्ष जनवरी से 15 वर्ष से ऊपर के बच्चों के टीकाकरण की शुरुआत हुई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को प्रिकॉशन डोज या बूस्टर डोज भी दी जाएगी। उन्होंने अपील की, ‘मेरा बच्चों के परिजनों व 60+ आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है की वैक्सीन जरूर लगवाएँ।’ अब 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोर्बेवैक्स वैक्सीन की डोज (Corbevax Vaccine Dose) दी जाएगी।