
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) के कल्याणपुरी इलाके (Kalyanpuri Localities) में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहाँ एक तेज रफ्तार एक बीएमडब्ल्यू (BMW) कार ने 2 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार रात करीब 1.30 बजे की है। बीती रात करीब 2.45 बजे कॉल के जरिए दिल्ली पुलिस को दुर्घटना की सूचना मिली। कल्याणपुरी इलाके में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के पास एक बीएमडब्ल्यू (BMW) कार ने दो लोगों को टक्कर मार दी। मृतक व्यक्ति का नाम राहुल बताया जा रहा है, जो 36 साल का था। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर अश्विनी को गिरफ्तार कर लिया है, जो 21 साल का है। आरोपी गाजियाबाद के इंदिरापुरम में रहता है और प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जाँच की जा रही है।