16 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे भगवंत सिंह मान

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पंजाब (Punjab) के अध्यक्ष (director) और पार्टी के भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) बुधवार 16 मार्च को मुख्यमंत्री पद (chief minister post) की शपथ लेंगे। शपथ से पहले से 13 मार्च को आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान अमृतसर में रोड शो करेंगे। मान इस समय दिल्ली में हैं और उन्होंने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) से उनके आवास पर मुलाकात की। इस खुशी के मौके पर ‘आप’ नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) भी मौजूद थे।

आपको बता दें कि भगवंत मान 16 मार्च को नवांशहर के गांव खटकड़ कलां में शहीद-ए-आजम भगत सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके कई कैबिनेट सहयोगी मौजूद रहेंगे। खटकड़ कलां में शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में पार्टी जल्द ही घोषणा करेगी।