कैप्‍टन अमरिंदर सिंह को लगा तगड़ा झटका

पंजाब (Punjab) के पूर्व मुख्‍यमंत्री (former chief minister) कैप्‍टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) पटियाला (Patiala) अर्बन सीट से चुनाव हार गए हैं। इस सीट पर उन्होंने 2002 से लगातार चार बार जीत हासिल की है। एक समय कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे अ‍मरिंदर ने मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद अपनी पार्टी, पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया था। उनकी और पूर्व अकाली नेता सुखदेव सिंह ढींडसा की पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठजोड़ किया था। पंजाब के विधानसभा चुनावों (assembly elections) में ‘AAP’ के पक्ष में आए रुझान पर राज्‍य के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘पूरी विनम्रता के साथ लोगों के जनादेश को स्‍वीकार करता हूँ। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की जीत हुई है, पंजाबियों ने सांप्रदायिक और जातिगत लाइन से ऊपर उठकर पंजाबियत की सच्‍ची भावना दिखाई है। आम आदमी पार्टी पंजाब और भगवंत मान को बधाई।’