काउंटिंग सेंटर पर बसपा के कार्यकर्ता को आया हार्ट अटैक

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा सीट (assembly seat) पर मतगणना (counting of votes) का कार्य जारी है। गाजियाबाद में काउंटिंग सेंटर के दौरान भाजपा (BJP during) के अतुल गर्ग (Atul Garg) अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे चल रहे हैं। इस बीच बहुजन समाज पार्टी के एक कार्यकर्ता को हार्टअटैक आया है। उसे तत्काल अस्पताल लेकर जाया गया है। गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट की मतगणना केंद्र पर बसपा कार्यकर्ता को हार्ट अटैक पड़ा।

आपको बता दें कि मतगणना स्थल पर मोबाइल, स्मार्ट वाच के साथ ही किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया गया है। बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे से पोस्टल बैलेट पेपर से पड़े मतों की और फिर सुबह साढ़े आठ बजे से ईवीएम में पड़े मतों की गिनती जारी है।