
उत्तर प्रदेश में विधानसभा (Assembly) के लिए मतगणना (counting of votes) आज सुबह 8 बजे शुरू हो गई है। सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती की गई। इसके बाद ईवीएम (EVM) में डाले गए वोटों की गिनती शुरू की गई है। शुरुआती रुझानों (Early Assembly Result Trend) से बीजेपी खेमे में उत्साह देखा जा रहा है। लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर समर्थकों ने नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के पोस्टर लगा दिए। अब तक के रुझानों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) गोरखपुर शहर सीट से आगे चल रहे हैं। वहीं, अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी करहल सीट से लीड कर रहे हैं, जबकि भाजपा से बागी होकर सपा का दामन थामने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर विधानसभा सीट पर पिछड़ गए हैं।