प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर ज़ेलेंस्की से की फोन पर बात

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर ज़ेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) से बात की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर यूक्रेन के सुमी शहर (sumi city) में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने में उनका “समर्थन” मांगा। रूसी और यूक्रेनी सैनिकों के बीच भीषण लड़ाई के बीच सुमी में लगभग 700 भारतीय छात्र फंसे हुए हैं। लगभग 35 मिनट तक चली फोन पर बातचीत में, प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में यूक्रेन की सरकार द्वारा दी गई सहायता के लिए राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को धन्यवाद दिया। वार्ता के बारे में एक सूत्र ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने सुमी से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए चल रहे प्रयासों में यूक्रेन की सरकार से निरंतर समर्थन मांगा है।”