श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट बाजार में ग्रेनेड हमला

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के श्रीनगर (Srinagar) के हरि सिंह हाई स्ट्रीट बाजार (Hari Singh High Street Bazaar) में आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला (grenade attack) किया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं एक पुलिसकर्मी सहित करीब दो से तीन दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को महाराजा हरि सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ पर उनका इलाज किया जा रहा है। ग्रेनेड हमले की अभी किसी संगठन की ओर से जिम्मेदारी नहीं ली गई है। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि यह सब सीसीटीवी में कैद हो गया है। सीसीटीवी फुटेज में हमलावर पुलिस के सशस्त्र वाहन के पास ग्रेनेड फेंकता नजर आ रहा है। धमाके के बाद वहाँ चीख पुकार मच गई और लोगों को इधर-उधर भागते हुए नजर आ रहे है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि रविवार शाम साढ़े चार बजे आतंकवादियों ने हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर तैनात पुलिस और सुरक्षाबलों पर एक ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस घटना में जॉन मोहम्मद नामक एक पुलिसकर्मी सहित 34 लोग घायल हो गए।