![4](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2022/03/4-2-696x497.jpg)
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendar Jain) के काफिले पर हमला हुआ है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के ‘गुंडों’ ने यहाँ उसके वरिष्ठ नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के काफिले पर हमला किया। बीजेपी की दिल्ली इकाई ने आप के इस आरोप को खारिज कर दिया। पार्टी ने कहा कि दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम जिले के चावला इलाके के निवासियों ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार की नई शराब नीति का विरोध किया था। आप ने कई ट्वीट कर आरोप लगाया कि बीजेपी की दिल्ली इकाई ने जैन के काफिले पर हमला करने के लिए अपने ‘‘गुंडों” को तैनात किया क्योंकि उसे एहसास हो गया है कि वह आगामी नगर निकाय चुनाव हारने जा रही है।