
1 मार्च को अमूल (Amul) ने दूध के दामों में बढ़ोतरी की थी। जिसके बाद अब मदर डेयरी (Mother Dairy) ने दूध के दामों में इजाफा कर दिया है। कंपनी की ओर से प्रति लीटर दो रुपये बढ़ाने का एलान किया गया है। बढ़े दाम दिल्ली-एनसीआर में रविवार से प्रभावी होंगे। मदर डेयरी कंपनी का कहना है कि इनपुट कॉस्ट में भारी बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी का कहना है कि दूध खरीद लागत में बढ़ोतरी हो गई है। इसीलिए दूध की कीमतों में इजाफा (Milk Price Hike) कर दिया गया है। मिल्क कंपनी ने यह घोषणा अमूल और पराग मिल्क फूड्स के 2 रुपए बढ़ाने के बाद की है। दोनों दूध कंपनियों ने दूध की कीमतों में 2 रुपए का इजाफा किया था, जिसके बाद मशहूर कंपनी मदर डेयरी ने भी प्रति लीटर पर 2 रुपए बढ़ाने का फैसला लिया है।
दूध की कीमतों में बढ़ोतरी से ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि इससे पहले मदर डेयरी ने जुलाई 2021 में दूध के रेट बढ़ाए थे। मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध अब तक 57 रुपए का एक लीटर मिल रहा था, जो रविवार से 59 रुपए में खरीदना होगा।