खिलाड़ियों ने कोहली को गार्ड ऑफ ऑनर से किया सम्मानित

भारत (Bharat) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच मोहाली में टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन पूर्व कप्तान विराट कोहली (Former Captain Virat Kohli) को साथी खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर (guard of Honour) से सम्मानित किया है। यह कोहली के करियर का 100वाँ टेस्ट मैच है। विराट ने टेस्ट मैचों में अब तक कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। वे 100 या इससे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले 12वें भारतीय खिलाड़ी हैं।

आपको बता दें कि टीम इंडिया ने मोहाली टेस्ट में अपनी पहली पारी 574 के विशाल स्कोर पर घोषित की। जब टीम इंडिया मैदान में एंट्री ले रही थी, तब सभी प्लेयर्स आमने-सामने खड़े हुए और विराट कोहली को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।  विराट कोहली ने भी मस्ती से इसमें एंट्री ली और सभी को धन्यवाद कहा। विराट कोहली ने इसके बाद टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा को गले लगाया और शुक्रिया कहा। विराट कोहली को जब गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, तब मैदान का पूरा माहौल जोशीला हो गया था।