
मणिपुर (Manipur) में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के दूसरे और अंतिम चरण (last stage) का मतदान (vote) शनिवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गया है। यह मतदान सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगा। इसमें कुल 60 विधानसभा सीटों में से 22 के लिए मतदान शुरू होने से पहले बड़ी संख्या में मतदाता केंद्रों के सामने कतार में खड़े नजर आए। छह चुनावी जिलों थौबल, जिरीबाम, चंदेल, उखरूल, सेनापति और तामेंगलोंग के 1,247 मतदान केंद्रों पर 4,28,679 महिलाओं और 31 ट्रांसजेंडर सहित कुल 8,38,730 मतदाता वोट डालने के पात्र हैं। आपको बता दें कि दूसरे चरण का मतदान सोमवार को दो महिला उम्मीदवारों सहित 92 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेगा।