
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर (Saharanpur) में रेप (Rape) और हत्या का मामला सामने आया है। जहाँ नाबालिग दलित छात्रा (Minor Student) को पहले अगवा कर एक होटल में ले जाया गया। वहां उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश (Rape Attempt) की गई। पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे जबरन जहर (Poison) पिला दिया और उसे जंगल में फेंक दिया। बेसुध हालत में नाबालिग को अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया, जहाँ उसक मौत (Died) हो गई। पीड़िता के परिजनों की ओर से थाने में मामले की शिकायत की गई है। आरोपी युवक नाबालिग छात्रा के गांव का ही रहने वाला है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दलित छात्रा समीप के गांव में कक्षा 9 की छात्रा थी। छात्रा की उम्र महज 15 वार्षीय थी। नाबालिग छात्रा के भाई ने बताया कि जब उसकी बहन स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर नहीं लौटी तो उन्होंने उसकी तलाश की।