देश में कोरोना के नए मामलों में भारी कमी

भारत में कोरोना वायरस (Corona) की रफ्तार बिल्कुल थम सी गई है। देश में रोजाना 10 हजार से कम मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मत्रालय (ministry of health) के मुताबिक बीते 24 घंटो में कोरोना के 6,561 नए मामले आए है। 2019 से अब तक देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4,29,51,556 हो गई है। वहीं इस दाैरान अब तक 4,23,67,070 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं। देश में सक्रिय मामले 69,897 हो गए हैं। बीते 24 घंटों में 201 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,14,589 हो गई है। देश में रिकवरी दर बढ़कर 98.64 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.16 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्युदर 1.20 फीसदी रह गई है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अभी तक कुल 77.09 करोड़ कोविड-19 नमूनों की जाँच की गई है, जिनमें से  9,23,351 नमूनों की जाँच कल ही की गई है। देश में अब तक 1,78,29,13,060 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतेंघर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें। इससे बचने के लिए बार-बार हाथ धोना (Wash Hands) जरुरी है। मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।