
बिहार (Bihar) के भागलपुर इलाके (Bhagalpur localities) में गुरुवार देर रात एक भीषण बम धमाका (horrific bomb blast) हो गया। इस हादसे के बाद आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया। भागलपुर में सिलसिलेवार बम धमाकों से इलाके में भारी नुकसान हुआ है। विस्फोट में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल भी हुए है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आसपास के लोगों का आरोप है कि मकान में बम बनाए जाते थे।
भागलपुर जिले के तातारपुर पुलिस थाना क्षेत्र में यह धमाका हुआ। इस घटना में 2-3 घरों को नुकसान पहुँचा है। जिस बिल्डिंग में ये धमाका हुआ, वो कोतवाली से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर थी। आशंका जताई जा रही है कि बम विस्फोट की वजह से धमाका हुआ। धमाके में तीन मंजिला इमारत ढह गई। भागलपुर डीआईजी सुजीत कुमार ने कहा, शुरुआती जाँच में बारूद और अवैध पटाखा और देसी बम से धमाके की बात सामने आई है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।