
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के प्रसाद नगर (Prasad Nagar) स्थित पार्क की झील में एक बुजुर्ग महिला (Elderly Woman) के शव मिला है। यह शव मिलने से आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुँचाया। छानबीन के दौरान मृतक महिला की पहचान 62 वर्षीय स्नेह लता चावला के रूप में की गई। वह पहाड़गंज में परिवार के साथ रहती थी। उनके पति अशोक चावला का देहांत हो चुका है। परिवार में दो बेटे एवं बहू हैं। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी। पुलिस के मुताबिक, लता पूसा रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग जाने के लिए घर से निकली थी। वह जब घर वापस नहीं पहुंची तो उन्होंने इस बाबत प्रसाद नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।