हांग कांग में कोरोना की पांचवी लहर

भारत में भले ही तीसरी लहर कमजोर पड़ गई हो लेकिन हांग कांग (Hong Kong)  में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड मामलों ने टेंशन बढ़ा दी है। हांग कांग को कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट (Omicron Variants) की वजह से पांचवी लहर का सामना करना पड़ रहा है। वहां पर स्थिति बद से बदतर की ओर जाती दिख रही है। पिछले 24 घंटे में हांगकांग में कोरोना के 55 हजार से ज्यादा मामले आ गए हैं। इस समय हांग कांग कोरोना की पांचवी लहर देख रहा है।

कहा जा रहा है कि, मार्च के अंत तक हांगकांग में बड़े पैमाने पर टेस्टिंग की जाएगी। एक्सपर्ट मानकर चल रहे हैं कि मार्च अंत तक कोरोना की पांचवी लहर अपनी पीक पर होगी और फिर मामले धीरे-धीरे कम होने शुरू हो जाएंगे। लेकिन अभी के लिए हांगकांग की स्थिति काफी खराब है। अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हालात ऐसे बन गए हैं कि कई जगहों पर आइसोलेशन सेंटर बनाए जा रहे हैं। कोशिश की जा रही है कि पहले से चरमराई स्वास्थ्य सुविधाओं पर और ज्यादा बोझ ना डाला जाए।