
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के लिए पंजाब किंग्स ने नया कप्तान (new captain) चुन लिया है। पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने सोमवार को मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को अपना नया कप्तान घोषित किया। फ्रेंचाइजी ने सोमवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने टीम के उप-कप्तान के रूप में काम किया है। 2021 के बाद पंजाब ने मयंक को 12 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया था। पंजाब किंग्स ने एक बयान में कहा, मयंक 2018 से पंजाब किंग्स का अभिन्न हिस्सा रहे हैं। उन्होंने टीम के उप-कप्तान के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभाली है और पिछले सीजन में टीम की कप्तानी भी की है।