यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ठुकराया देश छोड़ने का प्रस्ताव

यूक्रेन (Ukraine) पर रूस (Russia) का हमला जारी है। इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बड़ा ऐलान कर दिया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंंस्की का कहना है कि संकट की इस घड़ी (Ukraine Russia Crisis) में वो अपने देश को छोड़कर नहीं जा सकते हैं, पश्चिमी देशों से उन्हें हथियार की आवश्यकता है। बता दें कि अमेरिका ने जेलेंस्की को कीव छोड़ने का ऑफर दिया था। लेकिन जेलेंस्की ने कहा कि वो इस तरह का कदम नहीं उठा सकते हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति सैन्य सहायता के लिए अन्य देशों, विशेष रूप से पश्चिम तक पहुँच रहे हैं। जेलेंस्की ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से सैन्य सहायता और प्रतिबंधों के बारे में बात की है।