
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां जिले (Shopian District) में भारतीय सेना (Indian Army) को बड़ी कामयाबी मिली है। शोपियां जिले के अमशीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया है। इसकी जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने दी है। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के अमशीपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने वहां घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया। इसके बाद आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की और 2 आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके समूह के बारे में जानकारी जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।