
रूस (Russia) के हमलों के बीच यूक्रेन (Ukraine) में तबाही मची हुई है। अब खबर आ रही है कि यूक्रेन की राजधानी कीव (capital Kiev) में रूसी सेना घुस गए है। यह दावा यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि दुश्मन का विध्वंसक समूह कीव में घुस गया है। जेलेंस्की ने अपने नागरिकों से सावधान रहने और कर्फ्यू नियमों का पालन करने को कहा है। उन्होंने आगे लिखा है कि यूक्रेन अपनी आजादी और जमीन का बचाव कर रहा है। यूक्रेन पर हमलों के बीच दिल्ली में स्थित रूसी दूतावास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बता दें कि फिलहाल तक भारत इस मामले में न्यू्ट्रल है। भारत ने कहा है कि उसकी प्राथमिकता यूक्रेन मौजूद भारतीय लोगों-छात्रों की सुरक्षा है। दूसरी तरफ पीएम मोदी ने जंग के मामले पर राष्ट्रपति पुतिन से गुरुवार रात बात भी की थी।