24 मार्च से शुरू होंगे झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएँ

झारखंड बोर्ड की मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएँ 24 मार्च से शुरू होंगी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) अगले महीने की 24 तारीख से कक्षा 10वीं (मैट्रिक) और कक्षा 12वीं (Intermediate) की परीक्षाएं आयोजित करेगा। काउंसिल के अधिकारी ने कहा कि बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी। इस साल करीब 8 लाख छात्र झारखंड बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा देंगे।

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के सचिव महीप कुमार सिंह ने कहा, ‘हम सभी 24 मार्च से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने के लिए तैयार हैं। परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी। हालांकि, परीक्षा स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने सहित सभी कोविड दिशा-निर्देश होंगे।”