आंध्रप्रदेश (Andra Pradesh) के विशाखापट्टनम जिले (Visakhapatnam District) में बुधवार देर रात एक जोरदार विस्फोट हो गया। इस हादसे में पांच श्रमिक घायल (worker injured) हो गए जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसकी जानकारी पुलिस ने आज दी है। पुलिस ने बताया कि यह विस्फोट फार्मा कंपनी के औषधि संयंत्र (pharmaceutical plant) में हुआ और इसमें घायल पांच लोगों में से दो की हालत गंभीर है। विस्फोट एक रिएक्टर में हुआ और इसके बाद लगी आग में वहां काम करने वाले कर्मचारी झुलस गए। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया। घटना के बाद प्रबंधन ने संयंत्र में काम बंद कर दिया। घायलों में से तीन को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि दो अन्य को विशाखापट्टनम में स्थानांतरित कर दिया गया जहाँ उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।