प्रॉपर्टी के चलते बेटी ने की माँ की हत्या

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) से एक दिल-दहलाने (heart-wrenching) वाला मामला सामने आया है। जहाँ एक बेटी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी माँ की बेरहमी से हत्या कर दी। इस सारी घटना के पीछे उसे प्रॉपर्टी से बेदखल करने की धमकी बताई जा रही है। यह मामला आंबेडकर नगर (ambedkar nagar) थाना इलाके का है जहां एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई खून से लथपथ उनका शव बेड पर पड़ा मिला था। जिसके बाद इस मामले की गहराई से पूछताछ और पुलिस तफ्तीश में सामने आया कि महिला की हत्या में उनकी बेटी और बेटी के दोस्त का हाथ है, इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। मौके पर पहुँची पुलिस को सुधा रानी का खून से लथपथ शव बेड पर पड़ा मिला था, उनके गले को धारदार हथियार से रेता गया था। पुलिस को मौके पर मृतक महिला की बेटी मिली जिसका नाम देवयानी है।