अलीगढ़ के कॉलेज में हिजाब-भगवा पर लगा बैन

देश में हिजाब विवाद (Hijab Controversy) लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हिजाब पहनने पर लगी रोक पर कर्नाटक हाई कोर्ट (Karnataka High Court) में सुनवाई हो रही है और अभी फैसला आना बाकी है। इस बीच अब खबर आ रही है कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) स्थित डीएस कॉलेज (DS College) ने यूनिफॉर्म पहनने पर सख्ती दिखाते हुए सर्कुलर जारी कर दिया है और नियम तोड़ने पर छात्रों पर कार्रवाई होगी। अलीगढ़ के डीएस कॉलेज में बिना निर्धारित यूनिफॉर्म के छात्रों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर राज कुमार वर्मा ने कहा, ‘हम छात्रों को ढके हुए चेहरों के साथ परिसर में प्रवेश नहीं करने देंगे। छात्रों को कॉलेज परिसर के अंदर भगवा स्टोल या हिजाब पहनने की अनुमति नहीं है।