
देश में कोरोना संक्रमण (corona) के मामलों में भारी गिरावट आई है। तीसरी लहर के आने से बिगड़ी स्थिति में भी सुधार देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य मत्रालय (ministry of health) के मुताबिक बीते 24 घंटो में कोरोना के 25,920 नए मामले आए है। 2019 से अब तक देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4,27,80,235 हो गई है। वहीं इस दाैरान अब तक 4,19,77,238 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं। देश में सक्रिय मामले 2,92,092 हो गए हैं। बीते 24 घंटों में 492 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,10,905 हो गई है। देश में रिकवरी दर बढ़कर 98.12 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.68 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्युदर 1.20 फीसदी रह गई है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अभी तक कुल 75.68 करोड़ कोविड-19 नमूनों की जाँच की गई है, जिनमें से 12,54,893 नमूनों की जाँच कल ही की गई है। देश में अब तक 1,74,64,99,461 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें। इससे बचने के लिए बार-बार हाथ धोना (Wash Hands) जरुरी है। मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।