इंदौर में एक युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

मध्य प्रदेश के (Madhya Pradesh) इंदौर (Indore) के नगीन नगर निवासी एक बीबीए (BBA) के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आज सुबह छात्र का शव उसके कमरे में मिला है। सुबह जब वह सोकर नहीं उठा तो परिजन उसे जगाने गए। बेटे को फांसी पर लटके देख घरवालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। मृतक का नाम विकास बताया जा रहा है। मृतक ने अपने सुसाइड नोट में चंदन नगर थाने के दो पुलिसकर्मियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए जान देने की बात कही है। बताया जा रहा है कि किसी युवती को लेकर दोनों पुलिसकर्मी उसे पिछले कुछ समय से परेशान कर रहे थे। एरोड्रम पुलिस ने मर्ग कायम कर इस मामले में दोनों पुलिसकर्मियों की शुरू भूमिका की जांच शुरू कर दी है।