
भारत और वेस्टइंडीज (India and West Indies) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन (Eden Gardens of Kolkata) में टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला गया। भारत ने पहले टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया है। जीत के लिए मिले 158 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 7 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने छक्का जड़ मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाई। इस मैच में डेब्यू करने वाले स्पिनर रवि विश्नोई (Ravi Vishnoi) को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 40 और ईशान किशन ने 35 रनों का योगदान दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।