
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में लगातार दूसरे दिन भूकंप (Earthquake) आया है। गुरुवार करीब सुबह 3.02 बजे जम्मू कश्मीर के कटरा (Katra) से 84 किमी दूर पूर्व में यह झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई है। अभी तक इस भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
इससे पहले बुधवार को भी जम्मू कश्मीर में भूकंप आया था। यह भूकंप जम्मू कश्मीर के पहलगाम से 15 किमी दूर दक्षिण-दक्षिण पश्चिमी इलाके में सुबह करीब 5.43 बजे आया था। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 रिकॉर्ड की गई थी। हालांकि इस भूकंप में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं थी।