दिल्ली में 87 साल की बीमार बुजुर्ग का रेप

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में एक शर्मसार (Shamed) करने वाली वारदात हुई है। दिल्ली के तिलक नगर (Tilak Nagar) इलाके में 87 साल की बुजुर्ग के साथ रेप का मामला सामने आया है। पिछले 7 महीनों से बेड पर लाचार पड़ी बुजुर्ग से रेप और मारपीट की। परिवार का कहना है कि आरोपी फोन चोरी करके भी भागा है। घरवालों ने बताया कि बुजुर्ग महिला की बेटी रविवार को दोपहर 12 बजे खाना खाने के बाद घर के पास बने पार्क में टहलने गई थी। जब वह कुछ देर बाद घर लौटीं तो बुजुर्ग की नाक से खून बह रहा था। माँ को जख्मी देखकर बेटी घबरा गई और उसने तुरंत आसपास मौजूद लोगों और रिश्तेदारों को फोन करके घटना के बारे में बताया था। पुलिस को भी सारी जानकारी दी थी। आरोपी की पहचान उस इलाके में काम करने वाले 30 वर्षीय स्वीपर के रूप में हुई है। पुलिस को सीसीटीवी से आरोपी का सुराग मिला था। दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर इस मामले को 16 घंटे के भीतर सुलझाने का दावा किया।