
उत्तर-प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Vidhan Sabha Election 2022) के दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों के लिए आज शाम छह बजे प्रचार (Publicity) थम जाएगा। इस चरण का मतदान 14 फरवरी को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। इसमें दो करोड़ से अधिक मतदाता 586 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस चरण में पांच मंत्रियों सहित कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है। वहीं, चुनाव आयोग ने भी दूसरे चरण के जिलों के आब्जर्वर से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर तैयारियों का जायजा लिया। विधानसभा चुवाव के दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली व शाहजहांपुर में मतदान होना है।