फिर से खुलेगा दिल्ली विश्वविद्यालय

दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के छात्रों के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है। डीयू (DU) में 17 फरवरी से ऑफलाइन कक्षाएँ (offline classes) शुरू हो जाएंगी। डीयू के सभी स्नातकोत्तर (Postgraduate) और ग्रेजुएट (Graduate) पाठ्यक्रमों के छात्रों की ऑफलाइन कक्षाएँ शुरू होने जा रही हैं। हालांकि दिल्ली के बाहर से आने वाले छात्रों को ऑफलाइन कक्षाएं लेने से पहले 3 दिन आइसोलेशन में रहना होगा। दिल्ली विश्विद्यालय की प्रॉक्टर प्रो रजनी अब्बी, डीन स्टूडेंट्स वेल्फेर पंकज अरोरा तथा रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने डूसू के पदाधिकारियों से बात की और कैंपस को 17 फरवरी से खोलने की घोषणा की। डूसू अध्यक्ष के नाम पर विश्वविद्यालय ने लिखित रूप से कैम्पस खोलने का पत्र सौंपा एवं आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए हैं।