उत्तर-प्रदेश में आज पहले चरण के मतदान जारी

आज सुबह 9 बजे से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के लिए पहले चरण के मतदान के अंतर्गत 7.95 प्रतिशत मतदान हुआ। इसकी जानकारी भारतीय चुनाव आयोग (election commission of india) ने दी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज राज्य के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर सीटों पर मतदान होना है। मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा। इस चरण में शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जिलों की विधानसभा सीटों पर मतदान होना है।