अंबानी फिर बने एशिया के सबसे अमीर शख्स

देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (mukesh ambani) एक बार फिर एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। आज ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स की (Bloomberg Billionaires Index) जारी रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी 89.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की सूची में दसवें और एशिया में पहले नंबर पर हैं। अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी (gautam adani) एक दिन पहले मुकेश अंबानी को पछाड़कर आगे निकल गए थे। लेकिन, आरआईएल के शेयरों में आई तेजी से गौतम अडानी फिर पिछड़ गए हैं। आरआईएल के शेयरों में 1.64 फीसदी की तेजी से मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 1.33 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। हालांकि, इस साल उनकी नेटवर्थ में 74.9 करोड़ डॉलर की गिरावट आई है।