मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक महिला ने बच्चों और खुद को लगाई आग

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना जिले (Panna district) में दिल दहलाने (heart wrenching) वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों को गोद मे बैठाकर खुद को आग के हवाले कर दिया। महिला व बच्चों को आग की लपटों से घिरा देख परिजनों सहित आसपास के लोगों में चीख पुकार मच गई। तीनों के शरीर से किसी तरह आग बुझाकर अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादसे में महिला और उसकी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई वही बेटा अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है।

दरअसल, पन्ना के सलेहा थाना क्षेत्र के ग्राम कटवारिया निवासी राजेश कोरी (महिला का पति) बकरी चराने गया था, और महिला के सास-ससुर भागवत कथा में शामिल होने गए थे। खुद को अकेला पाकर महिला ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया, और खुद के साथ मासूमों पर केरोसीन डाल कर पास में बैठा लिया। महिला ने खुद के साथ बच्चों को भी आग के हवाले कर दिया। महिला के सास- ससुर जब घर बापस आए तो अंदर से उठता धुआं देखकर परेशान हो गए। सास- ससुर के शोर सुनकर मोहल्ले के लोग एकत्र हुए और जब लोगों ने दरवाजा खोलकर अंदर देखा तो घर का नजारा देखकर सभी के होश उड़ गए। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।