पेश हुआ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ फिल्म का टीजर

बॉलीवुड (Bollywood) में ये खबर काफी समय से थी की सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और गोविंदा (Govinda) की सुपरहिट जोड़ी (Superhit Jodi) वाली फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (big mian small mian) का रीमेक आने वाला है। आज इस फिल्म का टीजर पेश हो गया है। इस फिल्म में बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्शन सुपरस्टार, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) है। इस फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) है। यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी एक्शन एंटरटेनर होने की उम्मीद है। टाइगर ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर जारी किया। उन्होंने लिखा, “डबल एक्शन, डबल धमाका ! रेडी बडे़ अक्षय कुमार तो खिलाड़ियों की तरह दिखें हीरोपंती? आप सभी को पेश करने के लिए बहुत उत्साहित हूँ, अब तक का सबसे बड़ा एक्शन एंटरटेनर #BadeMiyanChoteMiyan।”

दूसरी ओर, अक्षय कुमार ने टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म की एनाउंसमेंट करने का एक मजेदार तरीका ढूंढा। उन्होंने लिखा, “जिस साल आपने इस दुनिया में डेब्यू किया, मैंने फिल्मों में डेब्यू किया। फिर भी मुकाबला करोगे छोटे मियां? चल फिर हो जाए फुल-ऑन एक्शन!