
बीआर चोपड़ा (BR Chopra) के मशहूर टीवी सीरियल ‘महाभारत’ (Famous TV Serial ‘Mahabharat’) में भीम (Bhim) का किरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार सोबती (Praveen Kumar Sobti) का कल रात निधन हो गया। प्रवीण कुमार सोबती काफी समय से बीमार चल रहे थे और उन्होंने 74 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उन्होंने अपनी दमदार अदाकारी से लोगों के दिलों को जीत लिया था। टीवी सीरियल ‘महाभारत’ में भीम का रोल निभाकर प्रवीण कुमार सोबती को खूब लोकप्रियता हासिल हुई थी। प्रवीण कुमार ने अपने करियर में अभिनय के अलावा खेल में भी हिस्सा लिया था। वह एक एथलीट भी थे।
प्रवीण कुमार सोबती ने दो बार ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने देश के लिए कई गोल्ड और सिल्वर मेडल हासिल किए। खेल के प्रति उनके योगदान के लिए साल 1967 में उन्हें अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया था।