
कल अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में भारत और वेस्टइंडीज (India and West Indies) के बीच के बीच श्रृंखला का पहला एकदिवसीय खेला गया। इस मैच को भारत ने 6 विकेट से जीता। आपको बता दें कि भारत का यह 1000वां एकदिवसीय मैच है, जिसमें उसने जीत के लिए मिले 177 रन के लक्ष्य को महज 28 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। भारतीय टीम की इस साल की यह पहली जीत है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर उसे 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। रोहित ने 51 गेंद की पारी में 10 चौके और एक छक्का जड़ा। उन्हें इशान किशन का अच्छा साथ मिला और दोनों ने पहले विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रखी।
नए कप्तान रोहित की अगुवाई में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करने के बाद युजवेन्द्र चहल और वाशिंगटन सुंदर की फिरकी गेंदबाजी से भारत ने वेस्टइंडीज की टीम को 43.5 ओवर में 176 रन पर समेट दिया। चहल ने 9.5 ओवर में 49 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि सुंदर ने नौ ओवर में 30 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाये। प्रसिद्ध कृष्णा को दो तो वहीं मोहम्मद सिराज को एक सफलता मिली।