![12](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2022/02/12-696x497.jpg)
दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में बड़ा उलटफेर हुआ है। देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अब दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं और अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) भारत और एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। अंबानी और अडानी ने मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) को भी पीछे छोड़ दिया है।
फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर की लिस्ट के मुताबिक एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स की सूची में अब भी पहले स्थान पर हैं। गुरुवार को फेसबुक (Facebook) की पेरेंट कंपनी मेटा (Meta) के शेयरों में आई जबर्दस्त गिरावट से सीईओ मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ काफी कम हुई और वे दुनिया के 12वें सबसे अमीर शख्स बन गए। वहीं गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी को पछाड़ दिया और वे अब एशिया के सबसे रईस शख्स हैं।