चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के मद्देनजर नई गाइडलाइन (new guideline) जारी की है। जिसमें चुनाव आयोग ने अधिकतम 1,000 लोगों के साथ रैलियों की अनुमति दे दी है। साथ ही आयोग ने 500 लोगों की अधिकतम क्षमता वाली इनडोर बैठकें करने की भी अनुमति दी है। आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने डोर-टू-डोर अभियान के लिए 20 लोगों को अनुमति दी गई है। आज इस चुनाव आयोग ने नई गाइडलाइन जारी की है।

आयोग के मुताबिक 11 फरवरी, 2022 तक किसी भी रोड शो, पद-यात्रा, साइकिल/बाइक/वाहन रैलियों और जुलूसों की अनुमति नहीं दी जाएगी। आयोग ने अब राजनीतिक दलों या चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम 1000 व्यक्तियों या एसडीएमए द्वारा निर्धारित सीमा या जमीन की क्षमता के 50% के साथ निर्दिष्ट खुले स्थानों में फिजिकिल सार्वजनिक बैठकों की अनुमति देने का निर्णय लिया है। आयोग ने घर-घर जाकर प्रचार करने की सीमा भी बढ़ा दी है।