बिग बॉस 15 की तेजस्वी प्रकाश बनीं विजेता

टेलीविजन (Television) का मशहूर रियलिटी (famous reality) शो बिग बॉस (Big Boss) हमेशा से ही दर्शकों का पसंदीदा रियलिटी शो रहा है। हालांकि शो के 15वें सीजन को दर्शकों का कुछ खास प्यार नहीं मिला। बीते कुछ महीनों से चल रहा यह शो आखिरकार खत्म हो चुका है। बिग बॉस 15 का फिनाले खत्म (finale over) हो गया है और सलमान खान (Salman Khan) ने विनर का ऐलान कर दिया है। कंटेस्टेंट शमिता शेट्टी, तेजस्वी प्रकाश, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट और करण कुंद्रा मुकाबले में थे। शमिता शेट्टी के बाहर का रास्ता देखने के बाद करण कुंद्रा पर भी वोटिंग की मार पड़ी। वह भी पब्लिक वोटिंग में शो से बाहर हो गए और इस तरह फिनाले के दिन तेजरन की जोड़ी टूट गई फिनाले में टक्कर तेजस्वी प्रकाश और प्रतीक सहजपाल के बीच हुई। इस टक्कर में तेजस्वी प्रतीक पर भारी पड़ीं और पब्लिक ने बम्पर वोट के साथ उनको शो की विजेता बना दिया।

शो के इस सीजन के खत्म होते ही सभी इस रियलिटी शो के अगले सीजन यानी बिग बॉस 16 के बारे में जानने को उत्सुक है। शो के अंत में सलनाम खान ने बताया कि 8-9 महीने बाद शो का अगला सीजन शुरू हो सकता है।