
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) इस साल कड़ाके की ठंड (bitter cold) पड़ रही है। जिसको चलते पिछले 28 दिनों में भीषण ठंड से कम से कम 172 बेघर लोगों की मौत हो गई है। एक गैर सरकारी संगठन, सेंटर फॉर होलिस्टिक डेवलपमेंट (CHD) द्वारा संकलित एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है।
सीएचडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, जो दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (DUSIB) के अध्यक्ष भी हैं, उन्हें एक पत्र लिखा है, जिसमें अनुरोध किया गया है कि सर्दियों के दौरान बेघर लोगों के लिए उचित व्यवस्था की जानी चाहिए। सीएचडी के एक अधिकारी के मुताबिक सराय काले खां, आसफ अली रोड, कश्मीरी गेट, आजादपुर, निजामुद्दीन, ओखला, चांदनी चौक और दिल्ली गेट जैसी जगहों पर बेघर लोग बड़ी संख्या में खुले में सोते हैं।